Monday, 10 September 2012


जल्द लोकसभा चुनाव दलों के व्यवहार पर निर्भर : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि जल्द लोकसभा चुनाव की संभावनाएं पार्टियों और नेताओं के व्यवहार पर निर्भर करती हैं। राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले ही संसद का मानसून सत्र लगातार बाधित रहने के बाद समाप्त हो गया।

कोल ब्लॉक आवंटन पर भाजपा लगातार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करती रही जिस कारण सदन की कार्यवाही ठप रही। प्रणब ने कहा कि राजनीतिक दलों को मतभेद सुलझाने की प्रणाली पर काम करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि संसद में कामकाज सुचारू रूप से हो सके। लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव साथ कराने के आडवाणी के सुझावों पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह फैसला राजनीतिक दलों को क रना है। राज्यों में अलग-अलग दल सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा, यदि चुनाव के तरीकों में बदलाव करना है तो संविधान में संशोधन करना होगा और यह एक दल द्वारा नहीं किया जा सकता। 

No comments:

Post a Comment