शिमला राज्य में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फोटोयुक्त कैरीबैग वितरित नहीं हो सकेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े उन सभी अफसरों व कर्मचारियों को भी पद से हटाने के निर्देश दिए हैं जिन्हें सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद सेवा विस्तार या पुनर्नियुक्ति दी है। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में ऐसे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्तवीएस संपत ने रविवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन की मिल रही शिकायतों के बाद आयोग ने प्रदेश सरकार को कुल्लू के उपायुक्त अमिताभ अवस्थी व सोलन जिला के बद्दी में तैनात पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश दिए हैं। प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। चुनावी तैयारियों पर संतोष जताया, वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए भी प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को दिशानिर्देश दिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग पेड न्यूज पर पैनी नजर रखे हुए है। इसके लिए बाकायदा जिलास्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), राज्यस्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी व राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में निगरानी समितियों का गठन किया है। साथ ही उड़नदस्तों का भी गठन किया है। संपत ने कहा कि हिमाचल के लिए यह गर्व की बात है कि यहां सौ फीसद मतदाता पहचान पत्र बनाए गए हैं। युवा वर्ग में (18 से 19 वर्ष) 80 फीसद व कुल आबादी में 97 फीसद मतदाताओं का पंजीकरण किया जा चुका है। हिमाचल व गुजरात में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक माहौल में करवाने के लिए आयोग गंभीर है। चुनाव आचार संहिता की अवहेलना को रोकने के लिए भी समुचित कदम उठाए गए हैं। मतदान केंद्रों के दो सौ मीटर के दायरे में किसी भी तरह के चुनाव प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा, वहीं किसी भी नेता व राजनीतिक पार्टी से जुड़ा कोई प्रतीक, तस्वीर व चुनाव प्रचार से जुड़ी अन्य सामग्री के उपयोग पर भी रोक रहेगी। प्रदेश में पहली मर्तबा प्रावधान किया है कि अब पार्टियों के कार्यकर्ताओं की बजाय चुनाव विभाग द्वारा तैनात बीएलओ ही मतदाताओं को उनके मतदाता पंजीकरण होने की स्लीप उपलब्ध करवाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मुख्य सचिव को स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें दीवार लेखन पर नजर रखने के आदेश देने को कहा। इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिग्ज को भी तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा है। इस अवसर पर आयोग के सदस्य एचएस ब्रह्मा, डॉ. आलोक शुक्ला, महानिदेशक पीके दास व डॉ. अक्षय राउत, मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान व अतिरिक्त चुनाव अधिकारी पीएल नेगी समेत चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।
जागरण ब्यूरो,
No comments:
Post a Comment