Mains exam syllabus
– analysis
PAPER 1
निबन्ध
– 200 Marks 4/5 विकलपों मे से एक विकल्प का
चयन करके उस विषय पर लेखन
·
English Language Comprehension & English Precis (10th Standerd)- 100 Marks
English Language Comprehension(ELC)- PT के जैसा ही
English Precis (संक्षिप्तकरण) - एक Passage मिलेगा उसे छोटा करना है पूरे भाव के साथ
अफवाह -
हिन्दी वालो की अवहेलना की गई है इस परिवर्तन मे
खण्डन
– इस
परिवर्तन से पूर्व 300 अंक का अनिवार्य होता था जिसमे 1/3 / 1/4 अंक प्राप्त करना आवशयक होता था। यदि कम अंक
आते थे तो student की अन्य पुस्तिका का चेकिंग नहीं हो पाता था। मैं अपने अनुभव
से यह कह सकता हूं कि कई student अन्य पेपर मे अच्छे अंक पाने की क्षमता रखते थे, परंतु इंग्लिश मे पास ने होने पर fail हो जाते थे। मेरा मानना है कि अब उस परिस्थिति की समाप्ति
से हिन्दी माध्यम को लाभ होगा। यदि अंग्रेज़ी मे कम अंक भी रह जाते है तो वह उसकी पूर्ति
अन्य स्थान से कर सकता है। जैसे- निबन्ध हिन्दी माध्यम के student को अच्छा अंक दिला सकता है।
- –
PT के ELC पर नजर डाले तो ज्ञात हो जाता है कि comprehension हिन्दी की अपेक्षा सरल ही थे। थोड़ी practice हो जाने पर अच्छे अंक प्राप्त हो सकते है।
- – मेरा अपना ये मानना है कि अंग्रेज़ी का पूर्व मे अधिक खतरनाक था बजाए कि अब।
-
मै कदाचित भी यह मनाने को तैयार नहीं हूं कि हिन्दी माध्यम
का student अंग्रेज़ी मे कमज़ोर है। हिन्दी माध्यम का student यदि थान ले
तो वह मात्र कुछ ही दिनों मे अंग्रेज़ी मे आराम से 50-60 अंक प्राप्त कर सकता है।
अंत मे
मुश्किलो से जो डरते हैं वो ज़लीले
खार होते हैं।
बदल दे वक्त की तकदीर
वो खुददार होते हैं।
हज़ारो डूबते हैं नाखुदाओ के भरोसे पर जो
खुद चप्पू चलाते हैं वो अकसर पार होते हैं।
ANY QUERY - 9818372668 ( MY CONTACT NO.)office no . 9716001074 ( mr. R . PANDEY )
No comments:
Post a Comment